Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशजौनपुर

चकिया नगर में मचा हङकम्प,, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर EO ने जारी करते हुए 5 दिन का दिया समय,,28 को को जारी हुआ……..7 बीघा होगा

चकिया, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / नगर पंचायत प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर के निर्भयदास  की तरफ औचक निरीक्षण किया। जहां हाइवे से सटे करोड़ों की  लगभग 7 बीघा सरकारी भूमि पर 28 लोगों में मकान/दुकान इत्यादि द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।   कब्जा को मुक्त करवाने एवं नगर पंचायत के कब्जे में वापस लेने के क्रम में कानूनी प्रक्रिया क्रियाशील करते हुए, सभी अवैध कब्जा धारियों को नोटिस निर्गत किए गए अवैध कब्जाधारियों को 5 दिन का समय दिया गया है। जिसके दौरान वो या तो स्वयं अपना अवैध कब्जा हटा लें अन्यथा की दृष्टि में नगर पंचायत चकिया द्वारा इस अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटवाया जाएगा, जिसके लिए अवैध कब्जे दार स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नगर पंचायत प्रशासक/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करा इस 7 बीघा मौके (करोड़ों की) की नगर पंचायत की जमीन को अलग-अलग प्रयोजन जैसे कि मिनी स्टेडियम, खेल का मैदान, नगर पंचायत वासियों के लिए पार्क इत्यादि के लिए विकसित करने की तरफ प्रयासरत।

*पृष्ठभूमि:*
वार्ड नम्बर 5, 1347 फ० बंदोबस्त के जमन 12 जलमग्न भूमि ताल के नाम से खाता संख्या 183 गाटा संख्या 547 रकबा 1.391 हे ० व खाता संख्या 190 आ ० न ० 545 रकबा 0.986 हे ० बाँध अंकित है, तथा खतौनी फसली 1420 से 1425 के खाता संख्या 114 पर श्रेणी 1 क सं ० भू ० दर्ज खातेदारो पार्वती, लाची, कलावती के नाम दर्ज था, इन्हीं लोगो द्वारा अन्य लोगो को बतौर बैनामा 26लोगो बेचा गया, जिसके बाबत न्यायालय SDM चकिया के वाद संख्या t201314182186 फैसला तिथि 6.4.2018 द्वारा उपरोक्त आ ० नम्बरान सं ० भू ० से खारिज करके ताल व बाँध दर्ज किया गया जो वर्तमान खतौनी 1426-1431 फसली के खाता स ०-127 आ ० न ०-547 व 545/2 पर ताल व बाँध के रूप मे दर्ज है। जिस पर अवैध तरीके से लगभग 28 लोग काबिज हैं, एवं नगर पंचायत को इस जमीन को सार्वजनिक प्रयोजन में लाने में अवरोध उत्पन्न करते रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *