Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: ऐसा कार्य किए कि थाना प्रभारी सहित इन जवानों को किया गया सम्मानित……जान की परवाह न करते हुए पकड़ने के लिए कूद गए नदी में

रिपोर्ट– योगेन्द्र सिंह
सराहनीय कार्य करने पर पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
शहाबगंज, चंदौली। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 3 अगस्त 2021 को जिस प्रकार बहादुरी का परिचय देते हुए अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे है।

अभियान के दौरान गौ तस्करों को पुलिस ने पकड़ने का कार्य करने पर शहाबगंज के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल बरिष्ट पत्रकार सुजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाने पर पहुंच कर गौ तश्करो को गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम व पुलिस टीम को बदमासो की गिरफ्तारी में मदद व नेतृत्व करने वाली टीम के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उ.नि आनन्द प्रजापति, एस आई शिवानंद वर्मा, का. मिथलेश कुमार ,का. शशीकांत, हे का बिजय बहादुर यादव, का. जंग बहादुर यादव, का. गौरी शंकर यादव, कांस्टेबल निलेश कुमार, का. राजा बाबू चौहान, हे. का, सिंहासन यादव, का. रतन कुमार, री.का. श्रीराम यादव को पेन और डायरी देकर सम्मानित करते हुए सभी पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई किया गया।सुजीत कुमार तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है बधाई के पात्र है। पुलिस टीम को सम्मानित करने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अजय जायसवाल योगेंद्र मौर्य योगेश कुमार, रजत कुमार, बिकाशचन्द्र पांडेय बिक्की, भूपेंद्र वर्मा, अमरजीत यादव, अवनीश तिवारी, अनिल कुमार तिवारी, अमित पांडेय, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पढ़ें यह भी खबर

*चकिया खबर*👇

सर्किल* के इस के पंचायत भवन के पास *पुलिस को मिली सफलता*…..तंमचा व कारतूस के साथ भारी मात्रा में यह किया बरामद, *जेल भेजा*।। पढ़ें पूरी खबर लिंक क्लिक करके👇

https://purvanchalpost.com/56110/

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *