Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

हाथ पैर बांधकर उफनाती गंगा में कूद गए रोहित व पंकज, नाम दर्ज करने का है सपना…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। तैराकी के क्षेत्र में नए आयाम दर्ज करने के लिए शहर के मास्टर तैराक पंकज जैन और राष्ट्रीयता तैराक रोहित निषाद गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए गंगा में तैराकी कर रहे हैं। हाथ पैर बांधकर सहासिक तैराकी करने वाले पंकज और रोहित का लक्ष्य डेढ़ घंटे में 17 किलोमीटर के सफर को तय करना है।

उत्तर प्रदेश तरह की संघ के सहयोग से अटल घाट से शुरू हुई साहसिक तैराकी मस्कर घाट पर जाकर समाप्त होगी। पूरे सफर के दौरान रोहित और पंकज हाथ पैर बांधकर गंगा में तैराकी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश अवस्थी ने बताया कि दोनों तैराकों के साथ पूरे सफर में एसोसिएशन के प्रशिक्षित तैराक भी सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों गंगा मैया में पानी का बहाव बहुत अधिक है इसलिए सावधानी बनाते हुए दोनों तैराकों पर खासी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि खेल प्रेमी स्वर्गीय पदम कुमार जैन की स्मृति में होने वाली इस साहसिक तैराकी के जरिए स्वच्छ गंगा अविरल गंगा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *