Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बेटे ने की ऐसी करतूत कि आहत होकर मां ने दी जान, परिवार को रहेगा जिंदगी भर का मलाल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर। मां तो ममता की देवी होती है। बच्चों को बचपन से ही ऐसे संस्कार देने की कोशिश करती है कि वे हमेशा संस्कारी रहें और खुद के साथ ही मां.बाप का नाम रोशन करें। बच्चे जब संस्कार भूलकर गलत संगत में पड़ते हैं तो सबसे ज्यादा कष्ट मां.बाप को ही होता है। कई बार इस कष्ट को वे सह नहीं पाते। कुछ ऐसा ही मामला बड़गांव में सामने आया। यहां एक युवक का नाम लूटपाट में आया और पुलिस ने तलाश में घर तक पहुंच गई। यह बात जब मां को पता चली तो वह इस चिंता में डूब गई कि जिसे वह बुढ़ापे की लाठी समझ रही थी उसी ने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। आहत मां ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

दरअसल, बुधवार को नानौता थानाक्षेत्र में बाइक सवार से 15 हजार रुपये की लूट हो गई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मोहित पुत्र संदीप निवासी बड़गांव भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में घर पर भी दबिश डाली। लगभग 40 वर्षीय मां बबली को जब मोहित के इस कृत्य का पता चला तो वह गुमसुम हो गई। शायद उसने कभी यह नहीं सोचा था कि बेटे के कारण एक दिन उसका सिर शर्म से झुक जाएगा।

बबली इतनी आहत हुई कि गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। पता चलने पर स्वजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। थाने में पूछताछ में मोहित के मामा ने बताया कि लूट में मोहित भी शामिल था। मोहित की तलाश में पुलिस ने घर पर दबिश दी थी। बबली को जब बेटे की इस करतूत के बारे में पता चला तो उसे इतनी आत्मग्लानि हुई कि उसने जहर खाकर जान दे दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *