Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: गांव के कुएं में मिला छात्रा का शव, मचा कोहराम…….था लापता, पहुंचे ASP और सीओ

सकलडीहा, कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव की 13 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा निधि यादव घर से पिछले चार दिन से लापता थी। शनिवार को सुबह गांव के सिवान में स्थित एक कुंआ में उतराता शव देख गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी विनय सिंह सीओ राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
छित्तमपुर गांव के दीपक यादव के दो पुत्र मंजीत और कुलदीप और एक पुत्री निधि यादव थी। निधि यादव गांव के स्वामी विवेकानंद ज्ञानदीप टेकापुर स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान थी। बुधवार को सुबह घर पर खाना बनाने के बाद स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से निकल गयी। स्कूल की छुट्टी होने पर घर नही पहुचने पर परिजन परेशान होकर आसपास गांव सहित अन्य जगह पता लगाया। नहीं पता चलने पर कोवताली पहुंचकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर युवती के बारे में पता लगाने में जुटी थी। सुबह गांव की एक महिला सिवान में स्थित कुंआ के पास उपला पाथने के लिये गयी थी। कुंआ में उतरा शव देख चिल्लाने लगी। ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंचे एडीशनल एसपी विनय सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। परिजनों के अनुसार छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से बिमार थी। छात्रा का शव देख पिता माता लक्ष्मीना देवी सहित भाईयों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि छात्रा का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *