Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कार के सामने खुद खड़ी हुई युवती, बेगुनाह चालक पर बरसाए थप्‍पड़…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। बाराबिरवा चौराहे पर शुक्रवार रात युवती द्वारा कार चालक शहादत अली की पिटाई के मामले में सोमवार सुबह तीसरा वीडियो सामने आने से नया मोड़ आया है। जिसमें कार चालक सआदत अली बेगुनाह दिख रहा है। सारी गलती युवती की दिख रही है। कानपुर रोड की तरफ से आ रहे चालक की वैगनआर कार के सामने सड़क पार कर रही युवती एकाएक खुद खड़ी हो गई। उसे कार की टक्कर भी नहीं ली। इसके बाद भी वह चालक के पास पहुंची। उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटककर तोड़ दिया।

1213
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

इतना ही नहीं उसे कार से बाहर निकाला और बेगुनाह सआदत अली को पीटने लगी। वह उछल.उछलकर चौराहे पर सआदत अली पर तमाचे पर तमाचे बरसाए जा रही थी। वह बेचारा चुपचाप उसका जुर्म बर्दाश्त करता जा रहा है। चौराहे पर जाम लग गया। यातायात का आवागमन बाधित हो गया। करीब 15 मिनट तक युवती सआदत अली को पीटती रही। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी युवती के चंगुल से सआदत अली को छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। वहीं चौराहे पर खड़े राहगीर युवती द्वारा सआदत अली की पिटाई का वीडियो मोबाइल पर बनाते रहे। बचाव में सआदत अली के भाई दाउद और इनायत अली पहुंचे। तो युवती ने उन्हें भी पीटा। बवाल की सूचना पर कृष्णानगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भी बेगुनाह सआदतअली और उसके भाइयों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की और युवती को बेगुनाह बताकर छोड़ दिया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *