पैमाइस करने गए लेखपाल को लाठी से पीटा, आठ पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सारनाथ थानाक्षेत्र के सलारपुर में बीते रविवार को पैमाइश करने को लेकर लेखपाल व कानूनगो के साथ क्षेत्रीय लोगों ने नोकझोंक कर लिया। इस दौरान लेखपाल की पिटाई कर दी गई। कानूनगो की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि कानूनगो राजेश कुमार की तहरीर पर आठ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। संतोष मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
Related posts:
चकियाः एसडीएम की बढ़ी जिम्मेदारियां, क्षेत्र के दो कार्यालयों का बने प्रशासक.....रात 12 बजे से खत्म ह...
दोस्त की मौत के बाद पत्नी पर थी नीयत खराब, करना चाहता था शादी, नहीं मानी तो डाल दिया तेजाब.......
कौन हैं यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, लखनऊ से हुई है स्कूलिंग; 2021 में भी हासिल की थी सफलता.....