चकियाः छुट्टी के दिन भी जारी रहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का अभियान, चली जेसीबी, दीवार कराया ध्वस्त…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। रविवार को छुट्टी के दिन भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा का न्याय आप के द्वारा अभियान जारी रहा। बीते दिनों तहसील में पहुंचकर गांव के लोगों ने बबुरी थाना क्षेत्र के ददवल मौजा में अशोक कुमार माथुर प्रबंधक मोहग्नि प्रा0लि0 फर्म द्वारा अवैघ रुप से बाउंड्रीवाल कराकर आम रास्ता बंद करने की शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा गया था।
रविवार की दोपहर एसडीएम ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर उक्त अराजी नंबर 197 मि. में कई कास्तकार व सरकारी भूमि होने की दशा में केवल रास्ते का सार्वजनिक उपयोग हेतु रास्ता की अनुमति होने के बावजूद फर्म द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर निजी दीवार को ब्लाक करने की दशा में तत्काल चेतावनी देते हुए जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया। इस दौरान ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Related posts:
चकिया के ड़वरी कला गांव में गंदगी का अंबार, सफाई कर्मी नदारत, गांव में सफाई कर्मी जाना नहीं समझते मुन...
सीमा.सचिन को यूपी एटीएस ने लिया हिरासत में, सादी वर्दी में घर में हुई दाखिल, पीछे के रास्ते ले गई......
'जिस प्रेमी के लिए चेंज करवा दिया जेंडर, उसी ने तबाह कर दी जिंदगी', फैशन डिजाइनर और ट्रांसजेंडर ...