Tuesday, April 16, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: टीम ने 12 पर दर्ज कराया मुकदमा….विजिलेंस टीम ने चलाया

विजिलेंस टीम ने चलाया अभियान, मुकदमा दर्ज

धीना। चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

विजिलेंस टीम ने मंगलवार को नरवन में अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों का जांच पड़ताल किया।टीम के जांच में असना व ककरैत गांव में बिजली चोरी में 10 लोगों व दो उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली में मुकदमा दर्ज किया गया।इससे अवैध बिजली चोरी करने वालों व बिजली बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को एसडीओ विजिलेंस एसपी पटेल के नेतृत्व में अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों का जांच पड़ताल किया।

जांच में चोरी से बिजली उपभोग करने पर सात पम्पिंग सेट संचालकों, तीन कर्मशियल बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।वही दो उपभोक्ताओं पर बिजली बकाया में मुकदमा दर्जकर विभाग कार्रवाही में जुट गई।बीते दिनों पसाई गांव में बिजली चोरी कर पम्पिंग सेट चलाने पर 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।वही 5 उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली पर कार्रवाही किया गया था।

एसडीओ बिजली जनमेजय साहू ने कहा कि अवैध बिजली उपभोग करने वालों व बकायेदारों पर अभियान चलाया जा रहा है।अवैध बिजली का उपभोग करना कानूनी जुर्म है।बिजली बकायेदार अपना बिल जमा कर कार्रवाही से बच सकते है।

जांच टीम में एसडीओ विजिलेंस एस पी पटेल, इंस्पेक्टर अशोक कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल चंद्रिका प्रसाद, कांस्टेबल अशोक पांडेय, अवर अभियंता अजय कुमार, अशोक कुमार, मंजीत आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *