Monday, May 6, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

आपत्तिजनक हालत में देखने पर मां के प्रेमी ने साथी संग मिलकर बच्ची को उतारा था मौत के घाट, शव तालाब में फेंका

 

इलाहाबाद ,लखनऊ।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सराय इनायत थाना क्षेत्र के चकिया धरहरा गांव में तीन जुलाई को तड़के 11 साल की बच्ची की नृशंस हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पड़ोस के रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची ने अपनी एक नजदीकी रिश्तेदार और विक्रम को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी कारण विक्रम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि झाड़ियों में बच्ची के शव के अधिकांश हिस्सों को जानवरों ने खा लिया था, इसी कारण उसका हाथ अलग हो गया था।

चकिया धरहरा गांव के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 11 साल की बेटी लापता है। बाद में बेटी का शव क्षत विक्षत अवस्था में गांव में झाड़ियों में मिला था। बच्ची का हाथ भी शरीर से अलग था। पुलिस ने सबसे पहले बच्ची के परिजनों पर ही शक जताते हुए उनसे पूछताछ की थी। शुक्रवार को पुलिस ने चकिया धरहरा गांव के ही विक्रम सिंह को हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया। विक्रम ने पुलिस से गुनाह कुबूल लिया। पुलिस के मुताबिक वह झोलाछाप डाक्टर है। उसने एक छोटी सी क्लीनिक भी खोल रखी है। विक्रम ने पूछताछ में बताया कि बच्ची के परिवार की एक महिला से उसके संबंध थे। दो जुलाई की रात वह अपने दोस्त अर्जुन उर्फ राजेंद्र पटवा के साथ क्लीनिक पर मुर्गा बनवाया था। वहीं उसने जमकर शराब भी पी।

तके टेलिफोन के परिवार की महिला को बाग में बुबुला। महिलाओं ने अपने घर से बाहर के उत्पादों को उत्तम श्रेणी में रखा। बाग-बगीचों में बागबानी हुई। महिला ने पहले से ही ऐसा किया था। इसी दौरान बच्ची टार्च लेकर पहुंची और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया । महिला भी इसी तरह से।

यह आदर्श है। वापस आने तक विक्रम और राजेंद्र ने पैकर से शादी की थी। जब कभी भी उसके बारे में बताया गया हो तो उसने ऐसा ही किया होगा। बाद में चलने के लिए। बुरी तरह से खा रहा है। स्त्री की हत्या की प्रकृति ने स्त्री की हत्या नहीं की। विक्रम को प्रदर्शन जा रहा है। साथी राजेंद्र की जा रही है।

सहसों में हत्या का मामला बंद हो गया। गांव में ही रहने वाले झोला छाप डाक्टर विक्रम सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की थी। विक्रम को सलाहकार मंडल की निगरानी करें। – धवल जायसवाल, गंगापार।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *