Friday, April 19, 2024
देश-विदेश

वै‍ज्ञानिकों ने तलाशा कोरोना वायरस की कारगर दवा बनाने का तरीका, रिसर्च से हुआ खुलासा……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा के लिए एक नए लक्ष्य की पहचान की है जो वायरस का इलाज कर सकती है। जो कोविड 19 के बनने का प्रमुख कारण होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये भविष्‍य में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भी मदद करता है। अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने कहा कि वैज्ञानिकों को संभावित अगले कोरोनावायरस महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए। माइक्रोबायोलॉजी इम्‍यूनोलॉजी के प्रोफेसर कार्ला सेशेल का कहना है कि भगवान न करे हमें इसकी जरूरत पड़े, लेकिन यदि पड़ती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे।

शोधकर्ताओं की इस टीम ने इससे पहले वायरस प्रोटीन एनएस 16 की संरचना की मैपिंग तैयार की थी। ये प्रोटीन हर कोरोना वायरस में होता है। वै‍ज्ञानिकों की ये ताजा रिसर्च साइंस जर्नल में छपी है। इसमें कहा गया है कि इससे हमें वो जानकारी हासिल हो सकती है जो कोरोना वायरस की दवा तैयार करने और इसको खत्‍म करने में सहायक साबित हो सकती है। ये भविष्‍य में आने वाले सार्स.कोव.2 के खतरे से भी हमारा बचाव कर सकती है। सेशेल का कहना है कि या कोविड.19 महामारी और भविष्य के कोरोना वायरस से संक्रमण से निपटने के लिए दवा की खोज के लिए नए दृष्टिकोणों की बहुत आवश्यकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *