Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशकानपुर

फर्जी बाबा की पांचवी पत्नी ने दारोगा के खिलाफ भेजा सीएम और डीजीपी को पत्र….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। पांच शादियां कर चुके फर्जी बाबा अनुज चेतन पांचवी पत्नी ने अनुज को शरण देने वाले हरदोई में तैनात दारोगा पर गृहस्थी का सामान हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखा है।

मूलरूप से शाहजहांपुर के निगोही निवासी फर्जी बाबा अनुज चेतन ने दो साल पहले श्याम नगर निवासी युवती संग पांचवी शादी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही युवती को अनुज की चार शादियों के बारे में जानकारी हुई तो उसने विरोध जताया। मायके आने के बाद उसने चकेरी थाने में अनुज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में बाबा उसे समझाकर किदवईनगर एफ.ब्लॉक में साथ रहने लगा। यहां रहने के दौरान उसे छठवीं शादी की तैयारी की जानकारी हुई तो उसने फिर विरोध किया। इस पर अनुज ने उसे जान से मारने की कोशिश की। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर बाबा ने चोरी से किदवई नगर का मकान खाली करके पनकी डी.ब्लाक निवासी हरदोई में तैनात दारोगा के घर शरण ली थी। किदवई नगर पुलिस ने सविलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस करके फर्जी बाबा को दारोगा के घर से गिरफ्तार किया था। पांचवी पत्नी का आरोप है कि फर्जी बाबा के पकड़े जाने के बाद वह सामान लेने पनकी स्थित दारोगा के घर पहुंची तो उसे दारोगा और स्वजन ने घर में दाखिल नहीं होने दिया। पीडि़ता ने डीसीपी साउथ रवीना त्यागी से गुहार लगाई थी। इस पर उन्होंने विवेचना अधिकारी संग जाकर सामान सुपुर्दगी में लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी दारोगा ने सामान देने से इन्कार कर दिया। सोमवार को पीडि़ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी मुकुल गोयल को पत्र भेजकर हरदोई में तैनात दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *