Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां हुआ इस मंत्री का कार्यक्रम कहा गुन्डा व अफराधियों से समाज में……..किया…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड के भुडकुंडा गांव में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामप्यारे सिंह क्रीड़ा स्थल के शिलान्यास पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद उर्फ मोती सिंह ने किया। इस दौरान जनचैपाल, विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी स्टाल परियोजनाओं का लोकापर्ण राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महिलाओं को चेक वितरण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण व वृद्धजनों को कम्बल वितरण का वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री ग्राम्य विकास समग्र विकास विभाग उप्र द्वारा ग्राम्य विकास के मनरेगा योजना अन्तर्गत 01 हजार 88 लाख की लागत के पंचायत भवन, तालाब, रिटेनिगंवाल, आंगनवाड़ी केन्द्र, नाली, इन्टरलाकिंग इत्यादी से संबंधित 135 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री ने उपस्थित जनता को सम्बोेधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि देश व प्रदेश कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी से निपटने में महती भूमिका निभा रहा है। कोविड काल के दौरान सभी विभागों द्वारा अभूतपूर्व एवं सराहनीय कार्य किये गये। उन्होंने कहा आकांक्षी जनपद चन्दौली उत्कृष्ट कार्यो के चलते नम्बर एक पर है। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। महिलाओं के स्वालम्बन एवं उनके अधिकारों के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्ववित हो रही है। इससे महिलाओं के स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है एवं आर्थिक रूप से मजबूत हुई है। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। गुन्डा एवं अफराधियों से समाज में भयमुक्त वातावरण कायम हुआ है। उन्होनें कहा कि पारदर्शी तरीके से सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पात्र जरूरतमंदों को लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि आवास योजना के तहत 2022 तक सभी पात्र व्यक्तियों को पक्की छत उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होनें कहा कि इस दौरान समाज के सभी वर्गो को विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ शौचालय, प्रधामंत्री आवास योजना, मनरेगा, समाजिक कल्याण के योजनाएं स्वच्छ पेयजल इत्यादि अनेकों योजनाओं का समूचित लाभ प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंत्री ग्राम्य विकास समग्र विकास विभाग उ0प्र0 ने जिलाधिकारी एवं अधिकारियों के टीम की काफी सराहना की। प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गाॅवो का चहुमुखी विकास हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी भरपूर बिजली मिल रही है। सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ा गया है। उन्होनें कहा कि जहाॅ कही भी अभी भी कमियाॅ है उसमें तत्काल सुधार लाया जायेगा। उन्होनें कहा कि 2022 तक सभी को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित कर दी जायेगी। कहा कि किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। किसानों के धान एवं गेहॅू की सरकारी खरीद क्रय केन्द्रों से की जा रही है जिसका समुचित मूल्य किसान भाइयों को मिल रहा है। इस दौरान विधायक शारदा प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह व सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में लाभार्थी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *