Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

गांव की बरात में अचानक होने लगा पथराव, ईंट लगने से घायल आठ वर्षीय मासूम की मौत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। शहर से दूर बिल्हौर क्षेत्र के कुशहापुरवा गांव में रविवार रात शादी समारोह में युव4कों के बीच हुए विवाद के दौरान चलाई गई ईंट लगने से घायल मासूम की सोमवार रात कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

नानामऊ के मजरा कुशहापुरवा गांव निवासी मलिखान ने बताया कि रविवार रात पुत्री मुस्कान की बारात बकोठी गांव से आई थी। देर रात बरात में डीजे पर नाचने के दौरान गांव के युवकों का आपस में विवाद हो गया। इस दौरान गांव के बृजेश व उसके भाई प्यारेलाल ने दूसरे पक्ष के लोगों को ईंट फेंककर मारी जो पास में खड़ी आठ वर्षीय पुत्री राखी के पेट में लग गई। ईंट लगने से पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। पुत्री को उपचार हेतु सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर उर्सला अस्पताल में सोमवार शाम उपचार के दौरान पुत्री की मौत हो गई। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौत की सूचना मिलने पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *