चकिया में यहां इन लोगों के साथ एसडीएम ने किया बैठक, कहा पांच साल से ज्यादा लंबित मामलों को सबसे पहले दें…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ हुआ बैठक
चकिया, चंदौली। मंगलवार को तहसील सभागार में अधिक्ताओं के साथ एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने न्याय व लंबित मामलों से संबंधित बैठक किया। बैठक में अधिवक्ताओं से कहा कि सोमवार से राजस्व न्यायालय नियमित रूप से चलाए जाएंगे। 5 साल से ज्यादा लंबित मामलों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए। बार बेंच का समन्वय बनाकर सुनिश्चित किया जाएगा कि राजस्व न्यायालय नियमित रूप से लगातार चले और अगर अधिवक्ताओं की कोई समस्या होती है तो उसको बातचीत से सुलझाया जाए ताकि किसी तरह का मतभेद ना होने पाए। कहा कि ऐसे केस जो काफी समय से लेखपाल कानूनगो आर के तहसीलदार इत्यादि के पास लंबित पड़े हैं उनका चिनहनाकर तत्काल क्रियाशील किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार, अध्यक्ष, अधिवक्ता, महामंत्री उपस्थित रहे।
Related posts:
चंदौली: नवागत डीएम पहुंचे कलेक्ट्रेट,, पुलिसकर्मियों ने दिया सलामी.......दें दिया हिदायत कार्यालय मे...
जिले की बेटी ने बढ़ाया जनपद का मान, गौरवान्वित हुआ गांव.... दीपिका को लगा बधाईयों का तांता...... उपन...
चंदौलीः परिजनों ने प्यार पर पाबंदी लगाई तो नाराज युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान......