Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः 150 रुपया लेना पड़ा महंगा, गिरी गाज लेखपाल हुए निलंबित….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा ग्राम के लेखपाल राजीव सिंह द्वारा खसरा बनाने के नाम पर निर्धारित फीस 2 रुपये के स्थान पर 150 रुपये वसूली का वीडियो कतिपय इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों व्हाट्सएप पर वायरल होने की खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को इस प्रकरण में तत्काल जांचकर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा बताया गया कि तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा सर्किल में तैनात लेखपाल द्वारा ग्राम बरवाडीह के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार से खसरा बनाने के नाम पर 150 रुपये की वसूली की गयी तथा आशय यह बताया गया कि यह शासन द्वारा निर्धारित वैधानिक शुल्क है। जबकि शासन द्वारा खसरा बनाने का निर्धारित शुल्क 2 रुपये है जो कि समय समय पर जारी विभिन्न शासनादेशों द्वारा परिवर्तित होता है। प्रथम दृष्टया प्रकरण में वायरल वीडियो को देखने मे प्रतीत होता है कि कथित लेखपाल के इस कृत्य से शासन व प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इस प्रकरण में संबंधित लेखपाल के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *