Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: पूर्व आईपीएस अधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण पर DM चंदौली व सरकार से पूछे सवाल…….कार्रवाई के 5 दिन बाद तहसील बदला,,, लिखा हिस्ट्रीशीटर को ऊपर का सरंक्षण था

 

चंदौली, पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली जनपद के सलकडीहा तहसील के तेजतर्रार आईएएस/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का डीएम.द्वारा बीते.13/6/2021 को चकिया तहसील में कर दिया था। स्थानांतरण के बाद लोगों से लोग नाराज थे।
उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चकिया पहुंचकर दो दिन पहले ही उपजिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण. किया।
इसी बीच आज पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर सरकार व चंदौली डीएम से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण करने पर सवाल पूछते हुए लिखा है कि UP की 0 टोलेरेंस सरकार !
युवा आईएएस अधिकारी ने हिस्ट्रीशीटर को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर बीते 8 जून को नोटिस जारी किया और 5 दिन बाद डीएम चंदौली ने उन्हे 13 जून को बिना कारण बिन मौमस बरसात की तरह उनका तहसील बदल दिया गया।
क्यों
हिस्ट्रीशीटर को उपर का सरंक्षण था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *