Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सेना ने शुरू किया ऑनलाइन आवेदन, इस माह में होगी भर्ती रैली….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क्र

लखनऊ। इस बार जब अगस्त में संभावित महिला मिलिट्री पुलिस की सैनिक जीडी की भर्ती होगी। तब पहली बार महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली की कानून व्यवस्था संभालती नजर आएंगी। आठ मई को बेंगलूर ट्रेनिंग सेंटर से पासिंग आउट परेड के बाद पहले बैच की तैनाती देश के अलग अलग हिस्सों में कई गई है। अब सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस के चौथे बैच की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है। सेना दसवीं में उच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को ही रैली में शामिल होने का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करेगी। पिछली तीन भर्ती के लिए औसत 85 प्रतिशत अंक की कटऑफ गई थी।

महिला मिलिट्री पुलिस की यह भर्ती रैली लखनऊ के अलावा जबलपुर, अंबाला, बेलगाम, पुणे और शिलांग में होगी। एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को लिखित परीक्षा से छूट मिलेगी। सेना में महिला मिलिट्री पुलिस के लिए हर साल 100 पदों पर भर्ती की व्यवस्था तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लागू की थी। लखनऊ सहित अन्य पांच जगहों की उनके पड़ोस के राज्यों की बालिकाओं को रैली में शामिल होने के लिए चुना जाता है। लखनऊ में ही यूपी के साथ उत्तराखंड की बालिकाओं की भर्ती रैली एएमसी ग्राउंड में की जाती है। कड़ी मेहनत के बाद यह बालिकाएं पहले फिजिकल दक्षता और फिर मेडिकल के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई में सफलता हासिल करती हैं। तब एक और मेरिट के बाद उनका अंतिम रूप से चयन सैनिक जीडी के पद पर होता है। देश भर में कुल 100 पदों के लिए हजारों आवेदन आते हैं। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती के लिए सेना ने कोविड.19 के समय भी नियमों में किसी तरह का बदलाव नही किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *