Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः यहां ऐसा क्या हुआ कि 23 को एक साथ मिला नोटिस…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नौगढ़, चंदौली। मनरेगा योजना में अपनी कमियों को छिपाने के लिए मनगढ़ंत दुष्प्रचार किए जाने तथा संघ की बैठक की चर्चा का विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर इसे लापरवाही मानते हुए ब्लॉक नौगढ़ के 23 रोजगार सेवकों को खंड विकास अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खंड विकास अधिकारी के इस कार्यवाही से रोजगार सेवकों में हड़कंप मच गया। खंड विकास अधिकारी का कहना है कि मानसून आने में अब केवल 15 दिन का ही समय बचा है। ऐसे में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना और लक्ष्य को पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है। लेकिन रोजगार सेवकों के द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर विकास खंड नौगढ़ की छवि धूमिल की जा रही है। अब समुचित जवाब न मिलने पर मिथ्या आरोप लगाने वाले रोजगार सेवकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रचलन में लायी जायेगी। इसे लापरवाही मानते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने 23 रोजगार सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कई रोजगार सेवक एक से अधिक गांव संभाल रहे हैं। इसी के चलते नोटिस की संख्या कम है। खंड विकास अधिकारी ने गुरुवार को नोटिस भेजकर तारकेश्वर कुमार, जागेश्वर, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, कैलाश, ममता देवी, सुदामा प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, त्रिभुवन, अनीता देवी, रत्नेश यादव, वंदना, प्रमोद कुमार, कालिका प्रसाद, विनय कुमार, रामतेज, सुग्रीव सिंह, जयप्रकाश जिज्ञासु, सुभाष यादव, राजेश कुमार, अनिल दुबे, आशीष तिवारी, सुरेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 9 बिंदुओं पर 7 जून तक जवाब देने को कहा है।

मस्टर रोल पर किसने दबाव बनाकर दस्तखत कराया है तथा किसके द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी किया गया है।
सुदामा यादव, खंड विकास अधिकारी नौगढ़

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *