Wednesday, April 24, 2024
देश-विदेश

53 की मौत, हमलों से थर्राया यह, इमारतें ध्वस्त, कमांडर सहित 16 ढेर….

देश विदेश-पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

यरुशलम। इजरायल और फलस्तीन के बीच जंग तेज हो गई है। इजरायल के तेल अवीव सहित कई शहरों पर राकेट से हमले किए गए हैं। चरमपंथी हमास ने गाजा से एक हजार से अधिक राकेट इजरायल पर दागे हैं। इजरायल ने भी युद्ध में अपने लड़ाकू विमानों को उतार दिया है। उसने गाजापट्टी पर हवाई हमले में हमास की मिलिट्री विंग के शीर्ष कमांडर सहित 16 सदस्यों को मार गिराया है। हमास ने इसकी पुष्टि की है। इजरायल ने हमास नेताओं के दफ्तरों और घरों पर कई हमले किए ।

13 बच्चे और तीन महिलाओं समेत 53 की मौत गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। इनमें 13 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। करीब तीन सौ लोग घायल भी हुए हैं। इजरायल ने भी अपने यहां छह लोगों के मरने की पुष्टि की है।

2014 के बाद इजरायल और फलस्तीन के बीच भीषण संघर्ष पहली बार

2014 के बाद दोनों के बीच इतना भीषण संघर्ष पहली बार हुआ है। इजरायल के हमले से गाजा में एक सात मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई वहीं एक अन्य इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

इजरायल बौखला गया, रातभर सायरनों की आवाज और धमाकों से लोग बेचैन

गाजापट्टी पर हो रहे हमले के बीच लोगों ने कहा कि इजरायल अब बौखला गया है। हमलों से इजरायली जनता की भी नींद उड़ी हुई है। रातभर सायरनों की आवाज और धमाकों से लोग बेचैन हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *