Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां 100 लोगों में बाटा गया यह, कोतवाल ने किया, कहा कि इससे जुड़कर…..

रक्त परिवार ने मरीजों में बाटा भोजन का पैकेट

चकिया, चंदौली। शनिवार की सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय में चकिया रक्त परिवार की ओर से करोना संक्रमित मरीज के 100 परिजनों को भोजन, मास्क, सेनीटाईज़र का वितरण किया गया। मरीजों के परिवार को भोजन का पैकेट देकर कोतवाली नागेन्द्र प्रताप सिंह ने इसका शुभारंभ किया। वहीं कहा कि रक्त परिवार द्वारा समाज के लिए यह नेक कार्य किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस महामारी के दौरान किसी का सहयोग करना भगवान के समान होगा। कहा कि इस रक्त परिवार से और लोग जुड़कर इसे बेहतर मूर्त रुप देने का कार्य करते हुए सहयोग करें। जिससे लोगों का हर संभव मदद व सहयोग किया जा सके। इस दौरान समाजसेवी सदर मुश्ताक अहमद खान, मानव रक्त परिवार फाउण्डेशन के अबू हासिम, मिथिलेश ठाकुर, सक्षम श्रीवास्तव, सुभम मोदनवाल, मो. दानिश, डा. अशोक प्रसन्ना कछवां क्रिश्चियन स्कूल के प्रबंधक आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *