Tuesday, April 16, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

करें बैक्टीरिया और वायरस की छुट्टी, घर में बनाएं सैनिटाइजर, सबको रखें सुरक्षित….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अब आप खुद कम लागत में घर में सैनिटाइजर बना सकते हैं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मिश्रा ने इसका तरीका बताया है। दावा है कि स्प्रे से बैक्टीरिया और वायरस की छुट्टी हो जाती है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयो साइंस एंड बॉयो टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. शाश्वत कटियार के साथ मिलकर सैनिटाजर स्प्रे तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड को एक लीटर आरओ वाटर में मिलाकर स्प्रे नोजल वाली बोतल में भर दें। इसके बाद स्टील और लोहे से बनी चीजों पर स्प्रे कर दें। दिन में दो से तीन बार छिड़काव कर दें।

सोडियम हाइपोक्लोरोइड नहीं मिल रहा है तो 100 एमएल पानी में दो मिली व्हाइट वेनेगर दो मिली लेमन ऑयल मिला दें। कपड़ों को धोने से पहले पांच लीटर पानी में एक मिली सोडियम हाइपोक्लोराइड मिलाकर कपड़ों को खंगालकर धोएं। उन्होंने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइड में कास्टिक सोडा के होने के कारण पानी का पीएच बढ़ जाता है। मिश्रण सूर्य के प्रकाश में आते ही ज्वलनशीलता उत्पन्न करके वायरस को मार देता है।

.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *