Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

ज‍िले में आज से दो दिन का लॉकडाउन, सड़कें और गल‍ियां वीरान, दौड़ रहीं पुलिस की गाड़‍ियां…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। शुक्रवार की रात आठ बजे से 58 घंटे का लॉकडाउन लग गया। इसके बाद शन‍िवार की सुबह से ही शहर की सड़कें और गल‍ियां वीरान हैं। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए घरों में कैद हैं। मंडल के अन्‍य ज‍िलों में भी ऐसे ही हालात हैं। इससेे पूर्व गृहणियों ने घर का सामान चेक करके मुहल्ले, कालोनी की दुकानों से सामान खरीदा। शनिवार व रविवार को पूरे दिन व रात में लॉकडाउन रहेगा।

पुराने बाजार से लेकर कांठ रोड, दिल्ली रोड, लाइनपार, डबल फाटक, कटघर समेत कई क्षेत्रों में किराना की दुकानों से दाल, आटा, तेल, नमक, साबुन समेत अन्य सामान की शुक्रवार को खूब बिक्री हुई। पुराने बाजार में भी कटरा, गंज बाजार, जीएमडी रोड पर भीड़ देखने को मिली। लॉकडाउन से हर कोई असहज महसूस कर रहा है। पता नहीं कब लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाए। दूसरा डर यह भी है कि दिल्ली में एक सप्ताह का लाकडाउन लगा होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। जिससे महंगाई और बढ़ सकती है। पहले ही ट्रेड मार्केट के उतार चढ़ाव के चलते दालों। तेल व रिफाइंड पर महंगाई बनी हुई है। किराना व्यापारी अजय गुप्ता कहते हैं कि शनिवार व रविवार का लॉकडाउन लगने से शु्क्रवार को भीड़ ज्यादा रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *