Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक स्तर पर कोरोना वायरस, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए संक्रमित…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति उत्तर प्रदेश में बेहद भयावह हो चुकी है। अप्रैल माह में इसका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इस महीने में अभी 13 दिन ही हुए हैं कि इसका संक्रमण सात गुना बढ़ गया है। बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट तो बेहद ही डराने वाली है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को जहां 13685 नए संक्रमित मिले थेए वहीं मंगलवार को इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,021 नए केस आए हैं। इनमें भी लखनऊ का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है। लखनऊ में सोमवार को 3892 संक्रमित मिले थे तो आज इनकी संख्या 5382 है। लखनऊ को टक्कर देने वाले प्रयागराज ने एक बार फिर वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है। प्रयागराज में सोमवार को जहां 1295 नए संक्रमित मिले थेए वहीं आज यहां 1856 नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी में कल 1417 थे तो आज 1404 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। कानपुर में भी संक्रमण ने अब गति दिखा दी है। सोमवार को यहां पर 716 केस थे तो आज यहां पर इनकी संख्या 1271 की है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में जांच भी काफी तेजी से की गई। 2,18,965 सैंपल की जांच की गई थी। यह 24 घंटे में जांच का भी रिकॉर्ड है। 24 घंटे में 97 हजार आरटीपीसीआर जांच की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *