Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

आत्‍मसमर्पण करना चाहता हैं इस ब्लाक प्रमुख का पिता, जानियें क्‍या है वजह….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। दवा व्यापारी रामआसरे मौर्य की हत्या में फरार चल रहे खोराबार ब्लाक प्रमुख के पिता, भाभी, जिला पंचायत सदस्य समेत छह आरोपितों की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया। एक माह के भीतर हाजिर न होने पर संपत्ति की कुर्की होगी। ब्लाक प्रमुख प्रमुख के पिता जवाहिर, जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता पंकज शाही ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। खोराबार पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी करने का दावा कर रही है।

दवा दुकानदार की गोली मारकर की गई थी हत्‍या

खोराबार के रामपुर नथई टोला निवासी रामआसरे मौर्य क्षेत्र के बल्ली चौराहे पर दवा की दुकान चलाते थे। 19 जनवरी की रात में दुकान से घर आते समय गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। दवा विक्रेता के बड़े भाई रामनयन ने जमीन के विवाद में खोराबार ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव की भाभी सीमा यादव, पिता जवाहिर यादव, सपा नेता पंकज शाही, प्रापर्टी डीलर संजय शुक्ल, अभय दूबे, केशव ङ्क्षसह समेत 13 नामजद पर हत्या व साजिश रचने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने संजय शुक्ल, पंकज ङ्क्षसह, सुपारी देने वाले प्रापर्टी डीलर अभिषेक मिश्र, शूटर गोलू उर्फ अशरफ समेत दस को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। छह लोग फरार चल रहे हैं। सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि शनिवार को आरोपतिों के घर नोटिस चस्पा किया जाएगा। निर्धारित समय के भीतर हाजिर न होने पर संपत्ति की कुर्की कराई जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *