Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: यहां अजगर देख भागे लोग, हड़कंप…….

नौगढ, चंदौली। पूूर्वांच पोस्ट न्यूज

क्षेत्र के बटौवां गांव में पुआल में 6 फीट लंबा अजगर का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान के निर्देश पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बटौवां गांव में सोमवार को शिवमंगल खरवार अपने खलिहान में पुआल की कटाई करा रहे थे। पुआल के अंदर अजगर का बच्चा देख घरवालों के साथ मजदूर भाग खड़े हुए।

अजगर का बच्चा निकलने की सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर की स्थिति भांपी। मौके पर भीड़ को वहां से हटाकर अजगर को मुंह की तरफ से पकड़कर काबू में किया। डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और अजगर के बच्चे को जंगल में छोड़ने के लिए ले गयी। विभाग की टीम में जयमोहनी रेंज के वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, सुरेश यादव समेत अन्य मौजूद थे। पुआल में अजगर निकलने की घटना सोमवार को दिन भर चर्चा में रहीं।

Photo– फाइल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *