Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशभदोही

हिंदू से प्यार, मुस्लिम से हो चाहत, ऐसा हिदुस्तान बनाकर छोड़ेंगे…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

भदोही। हजरत इब्राहिम व इस्माइल शहीद बाबा के सालाना उर्स मुबारक के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात गोपीगंज नगर में आयोजित कौवाली मुकाबले में कौवालों ने बाबा की शान से लेकर देशभक्ति पर एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। उम्दा कलाम सुनकर लोग झूमते व वाह वाह कर कलाकारों का उनका उत्साह बढ़ाते रहें।

अंजुमन गौसिया कमेटी के तत्वावधान में आयोजित मुकाबले का कालीन निर्यातक बृजेश गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कानपुर के मशहूर कौवाल शरीफ परवाज ने मुकाबले की शुरूआत करते हुए श्बहती गंगा रहने दो, बहुत हो चुका देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंगों में हमें ना बांटो, अरे अपनी छत पर सिर्फ तिरंगा रहने दो सुनाकर देशभक्ति का माहौल पैदा किया तो श्वफा के दीप जलाकर छोड़ेंगे, अरे हिदू से हो प्यार और मुस्लिम से हो चाहत ऐसा हिदुस्तान बनाकर छोड़ेंगे सुनाकर एकता का संदेश दिया। उधर रुखशाना बानो ने नाते पाक पेश करते हुए कहा कि जरा ठहरो.ठहरो प्यारे मोहम्मद अभी हमने जी भर के देखा नहीं हैश् सुनाया। इसके बाद दोनों कौवालों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर महफिल में समां बांध दी। सलीम ने बाबा की शान में श्बातों में विनायक की खुशबू पहचान है मेरे ख्वाजा की रहमत के फरिशतों की टोली परवान है मेरे ख्वाजा की कलाम पेश किया। इस मौके पर कमेटी के सदर एनुल हक मो. हनीफ, इजहार खान, सरवर खान, रईस अख्तर, रियाज खान, शिवशंकर गुप्त, राजेंद्र पुष्पकार बड़ी संख्या में लोग थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *