Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

आपको भी चौंका देंगे लेडी डाॅन हसीना के कारनामे, बेटी भी कुछ कम नहीं, पुलिस ने फ‍िर से भेजा जेल….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। पीतलनगरी मुरादाबाद में सट्टा और नशे की रानी कही जाने वाली 54 साल की हसीना एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दी गई। मझोला पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक की 80 पुड़िया, जिसका कुल वजन करीब छह ग्राम निकला, बरामद किया। मझोला पुलिस ने हसीना को कोर्ट में पेश किया। वहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।

मझोला थाना प्रभारी मुकेश शुक्ल के मुताबिक सब्जी मंडी के पूर्वी गेट पर पुलिया के पास दारोगा मुहम्मद यासीन के अलावा महिला आरक्षी प्रियंका त्यागी व सुषमा ने हसीना पत्नी बाबू निवासी अनवरी मस्जिद मीना बाजार, जयंतीपुर थाना मझोला को गिरफतार किया।

कौन है लेडी डान हसीना

महानगर की ऐसी महिला जिसे अच्छे नहीं, बल्कि उसके बुरे कर्म की वजह से जाना जाता है। मुरादाबाद में ड्रग स्‍मलिंग के गोरखधंधे की डाॅन। पुलिस को छका कर नशे और सट्टा कारोबार को महानगर में वटवृक्ष बनाने वाली महिला। यही पहचान है, हसीना की। मुरादाबाद पुलिस की फाइल हसीना और उसकी बेटी की कारगुजारियों से भरी पड़ी है। मुरादाबाद में लेडी डॉन के उपनाम से मशहूर हसीना को अगस्त 2019 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हसीना के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज हैं। चार माह पहले जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा नशे के कारोबार में लिप्त हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने हसीना पर नकेल कसने की जिम्मेदारी एसओजी को दी। हसीना पर पुलिस की नजर लगातार गड़ी थी।

भाई की मौत बाद संभाला काला कारोबार

हसीना का भाई बिट्टू भी सट्टा किंग था। गैंगवार के चलते बिट्टू की हत्या कर दी गई। फिर हसीना ने सट्टे की बागडोर अपने हाथ में ले ली। ज्यादा आमदनी ना होने के कारण हसीना नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़ गई। हालांकि हसीना की बेटी अब मां को बेकुसूर बताती है। उसके मुताबिक मां पहले सट्टा लगवाती थी। कुछ और भी गैर कानूनी काम करती थी। अब मां ने गलत काम से तौबा कर लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *