Wednesday, April 24, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रात 11 से सुबह पांच बजे तक ट्रेन में नहीं कर पायेंगे यह, ये है वजह…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। ट्रेन में सफर करते समय रात को मोबाइल फोन चार्ज करते हुए बात करने वाले यात्रियों को अब अपनी अादत बदलनी होगी। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक मोबाइल, लैपटाप या किसी तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण को चार्ज करने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ट्रेनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे लगातार एहतियात बरत रहा है। इसी क्रम में अब रेलवे द्वारा रात के समय ट्रेनों में रात 11 से सुबह पांच बजे तक चर्जिंग प्वाइंट बंद करने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि रात में बहुत से यात्री मोबाइल व लैपटाप को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसे में ओवरहीटिंग होने पर आग लगने का खतरा रहता है। ऐसे में ट्रेन में आग की घटना न हो, इसके लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इससे पहले रेलवे आग की घटना रोकने के लिए ट्रेनों की पेंट्रीकार में से गैस सिलेंडर के प्रयोग पर रोक लगा चुका है। इसके अलावा ट्रेन में बीड़ी.सिगरेट पीने वालों पर भी नकेल कसने का रेलवे ने फैसला लिया है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे हरसंभव कदम उठा रहा है। चार्जिंग प्वाइंट रात 11 से सुबह पांच बजे तक बंद रखने का निर्णय आग की घटनाओं को रोकने व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले से लागू है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *