Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

22 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह मुहूर्त, बजेगा बाजा, जानें क्‍यों सहमे हुए हैं मैरिज हाउस प्रबंधक…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। 14 अप्रैल को सुबह 4ः40 बजे खरमास समाप्त होने के बाद वैवाहिक कार्यों के लिए मार्ग खुल जाएगा। लेकिन शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त आठ दिन बाद 22 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। इस दिन से बैंड बाजा व उत्सव की धूम मचेगी। नए जोड़े सात फेरे लेंगे और जीवन की नई पारी शुरू करेंगे।

ज्योतिषाचार्य पं. शरदचंद्र मिश्र के अनुसार शुक्र का उदय 19 अप्रैल को होगा। तीन दिन बालत्व दोष के कारण विवाह नहीं हो सकता, इसलिए पहली लग्न 22 अप्रैल को मिल रही है। इसके बाद 16 जुलाई तक विवाह के मुहुर्त मिलेंगे। 17 जुलाई को सूर्य की कर्क राशि की संक्रान्ति से विवाह कार्य स्थगित हो जाएंगे। 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी है। इस दिन से आगामी चार माह तक भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन के लिए चले जाएंगे। इन चार महीनों में विवाह कार्य नहीं होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *