Saturday, April 20, 2024
देश-विदेशनई दिल्ली

यहां एक वोटर के नाम पर पांच कार्ड, निर्वाचन अधिकारी निलंबित

नेशनल डेस्क।। 

दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

केरल विधानसभा चुनाव: यहां के कासरगोड जिले के उड्डमा में एक व्यक्ति के नाम पर पांच वोटर कार्ड पाए गए हैं, जिसके बाद यहां के एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव से पहले केरल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के कासरगोड जिले के उड्डमा में एक व्यक्ति के नाम पर पांच वोटर कार्ड पाए गए हैं, जिसके बाद यहां के एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने दी। उन्होंने कहा कि यहां एक 61 साल की महिला मतदाता कुमारी के नाम पर पांच वोटर कार्ड पाए जाने के चलते यहां के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि केरल विधानसभा की सभी 140 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि यहां एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। दो मई को नतीजे आ जाएंगे। यहां कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ गठबंधन और वामदलों की अगुआई वाले एलडीफ गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *