चकिया क्षेत्र में यहां मुठभेड़ के बाद चार शातिर गैंगेस्टर चोरी की डीसीएम एवं तमंचों के साथ गिरफ्तार….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के माल्दह पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा पशु तस्करों, गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में यह सफलता अर्जित हुई है।बताया गया कि पुलिस को नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी सासाराम बिहार से डीसीएम को चुराकर भाग रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। इस सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गईए पुलिस ने जब पीछा किया तो अपराधी भाग कर अरहर एवं गेहूं के खेत में घुस गएए पुलिस की टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चारों बदमाशों को घेर कर चोरी की डीसीएम सहित पकड़ लिया और तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि बदमाश थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी भी हैं। इस संबंध में इलिया थाने पर मुकदमा अपराध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम शरीफ खलीफा निवासी वार्ड नंबर 2 पठान टोली चैनपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार, सोनू कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 2 पठान टोली चैनपुर थाना चैनपुर, कौशर अली ग्राम आईलाय खुर्द थाना चांद जनपद भभुआ बिहार व जिशान खान उर्फ बौना पठान पुत्र चुन्नू खान बताया। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, उपनिरीक्षक हवलदार यादव, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल मोतीलाल मौर्य, कांस्टेबल नीलकमल यादव, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल मुकेश कनौजिया, कांस्टेबल रमेश यादव तथा कांस्टेबल विजय कुमार कुशवाहा शामिल रहे।