Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

डीएम अंकल अभी तक पार्क में नहीं लगे झूले, आप हमारी प्रार्थना सुन लें…..बच्‍चों ने एलडीए वीसी को पत्र लिख लगाई गुहार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। डीएम अंकल आपने हमारे अपार्टमेंट में झूले लगवाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक झूले तो दूर पार्क को ही ठीक नहीं किया गया है। अंकल पूरा एक माह होने वाला है। कोई भी इंजीनियर अंकल यहां काम शुरू करने नहीं आए। यही नहीं हम लोगों के फ्लैटों में ढेर सारी कमियां हैं। जो हम लोगों के मम्मी.पापा ने आपको बताई थी। उन्हें आपने ठीक कराने की बात कही थी। फिर भी लखनऊ विकास प्राधिकरण से कोई भी अंकल ठीक करने नहीं आए। हम जैसे रह रहे थे। आज भी उसी तरह रहने को विवश है। डीएम अंकल अगर आप हम लोगों की प्रार्थना सुन लेंगे तो जरूर यहां काम शुरू हो जाएगा और कुर्सी रोड स्थित सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट की तस्वीर बदल जाएगी। कुछ ऐसा पत्र यहां रहने वाले बच्चों ने डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को लिखा है।

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा कहते हैं कि 23 फरवरी की देर शाम डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश, ओएसडी धर्मेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता केके बंसला, नायब तहसीलदार स्गिधता चतुर्वेदी, सहायक अभियंता अजय गोयल के साथ संबंधित ठेकेदारों की मौजूदगी में निरीक्षण हुआ था। सृष्टि अपार्टमेंट की खराब सड़क व बेसमेंट की गुणवत्ता को लेकर जांच के आदेश दिए गए थे। आज एक माह होने जा रहे हैं कोई झांकने तक नहीं आया। सृष्टि अपार्टमेंट के सभी टॉवरों की पानी टंकियों से आज भी पानी लगातार टपक रहा है। परिसर में मौजूद लिफ्ट की टाइल्स टूटी है। परिसर में आज तक फाइनल कोट पेटिंग तक नहीं हुई है। बाउंड्रीवाल के चारों तरफ कटीले तार नहीं लगाए गए हैं। ए, बी व सी ब्लाक की एक एक लिफ्ट आज तक खराब हैं। सड़के खराब हैं और सोलर पैनल अभी तक इंस्टाल नहीं गए हैं और न हीं अग्निशमन यंत्र लगाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *