Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस लाईन में दिलाई गई मतदान की शपथ…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को चन्दौली पुलिस लाईन में ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती द्वारा आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ पूरे जनपद में दिलाई जा रही है। इसके लिए सरकारी सेवा में कार्यरत मतदाताओं को फार्म 12 डी भरकर बैलेट पेपर के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस बार जनपद में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें। कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने पर पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। इस बार आयोग इनको घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मतदाताओं को मतदान करने करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *