Thursday, April 25, 2024
बिहार

इतिहास में पहली बार मंत्री ने स्पीकर काे दी झिड़की,, हंगामा………कहा वापस ले मंत्री ने किया मना,, फिर जाकर मांगा माफी

इतिहास में पहली बार  मंत्री ने स्पीकर काे दी झिड़की, हंगामे के बीच घंटों ठप रही कार्यवाही

पटना, purvanchal post

बिहार विधानसभा के बजट सत्र  के दौरान बीते तीन-चार दिनों से बयानों व टिप्‍पणियों से मर्यादाएं टूट रहीं हैं। इस कड़ी में बुधवार को तब हंगामा खड़ा हो गया, जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  की सरकार में भारतीय जनता पार्टी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा  के खिलाफ टिप्‍पणी कर दी। बिहार विधानसभा पह के इतिहास में संभवत: यह पहली घटना है, जिसमें किसी मंत्री के विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ टिप्‍पणी पर ऐसा हंगामा खड़ा हो गया है। अब अध्‍यक्ष मंत्री की माफी के लिए अड़ गए तो मंत्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस बीच सदन की कार्यवाही घंटों ठप रही। भोजनावकाश के बाद मंत्री के माफी मांगने पर सदन की कार्रवाही दोबारा शुरू हो सकी

स्‍पीकर पर मंत्री की आपत्तिजनक टिप्‍पणी

विधानासभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने प्रश्नोत्तर काल में मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि उनके विभाग का ऑनलाइन जवाब नहीं आया है। इसपर मंत्री ने कहा 16 में से 14 प्रश्नों के जवाब दे दिए जाने की बात कही। इसपर अध्यक्ष ने कहा कि सुबह नौ बजे तक केवल 11 प्रश्नों के जवाब आए थे। इसी पर मंत्री ने कहा कि वे व्याकुल न हों। अध्यक्ष ने मंत्री से अपने शब्द वापस लेने को कहा, जिससे मंत्री ने इनकार कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने 12 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया। फिर सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *