Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

न्‍याय के ल‍िए भटक रही दुष्‍कर्म पीडि़ता, एसएसपी आवास के सामने करेगी भूख हड़ताल….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। भगतपुर पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा एक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय की आस में 20 मार्च से एसएसपी आवास के सामने भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बजाय भगतपुर पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में है। जबकि, आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के दो बार आदेश पुलिस के उच्चाधिकारी दे चुके हैं।

दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक 28 दिसंबर को सुबह चूहानंगला गांव का रहने वाला एक युवक अपने एक अन्य साथी संग उसके गांव पहुंचा। वहां से दोनों ने पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक सवार अज्ञात युवक ने चूहानंगला निवासी आरोपित युवक व पीड़िता को सिरसवां दोराहे पर छोड़ दिया। वहां से आरोपित पीड़िता को साथ लेकर दिल्ली चला गया। वहां किराए के एक कमरे में आरोपित ने पीड़िता को सात दिनों तक रखा। वहां पीड़िता संग आरोपित ने दुष्कर्म किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सात दिन बाद आरोपित पीड़िता को डिलारी चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया। तब पीड़िता मामा के घर पहुंची। तीन दिन बाद मामा संग वह घर लौटी। पीड़िता ने आपबीती मां को बताया। मां संग पीड़िता 19 जनवरी व आठ मार्च को पीड़िता एसएसपी कार्यालय आई। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भगतपुर पुलिस को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उच्चाधिकारियों का आदेश पुलिस ने अनसुना कर दिया। इससे खफा पीड़िता ने अब एसएसपी आवास के सामने अनशन करने का फैसला किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *