Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

मरते हुए के लिए संकटमोचन बनें, बचाई……गिरने का आवाज सुन दौड पड़े…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

एनडीआरऍफ़ टीम ने स्थानीय जनता के साथ बचाई एक की जान

वाराणसी। राजघाट पुल के नीचे गंगाजी में किसी के गिरने की आबाज़ आई अचानक से राज घाट पर लोगों का शोर हुआ कोई गिरा है। ड़ूब रहा है प् उसी समय मौके पर एनडीआरऍफ़ की टीम वॉटर एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर थी। टीम तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आये और तुरंत उस डूबते हुए व्यक्ति को गंगाजी से बाहर निकाल कर वॉटर एम्बुलेंस में लाया गया जहाँ पर एनडीआरऍफ़ के प्रशिक्षित नर्सिंग असिस्टेंट और मेडिकल टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति की हालत समान्य हुई और आदमपुर पुलिस थाने की मदद से बेहतर इलाज के लिए कबीर चोराहा अस्पताल भिजवाया गया। अग्रिम जानकारी लेने पर डूबने वाले व्यक्ति की पहचान मोहम्मद नासिर उम्र 52 वर्ष निवासी रसूलपुर जैतपुरा वाराणसी की गई है। बचाव करने वालों में स्थानीय मल्लाह और एनडीआरऍफ़ टीम में संतोष कुमार, अमित पाण्डेयए पवन कुमारए नरेन्द्र कुमार व् सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र दुवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों व मल्लाहों ने एनडीआरऍफ़ टीम के बचावकार्य की खूब प्रशंसा की ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *