Wednesday, April 24, 2024
नई दिल्ली

देश में बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार, लाभार्थियों को अब तक लगाई जा चुकी है इतने करोड़ डोज….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी सबसे बड़े टीकाकरण अभियान धीरे.धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2.30 करोड़ डोज लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2 मिलियन 20 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 52 दिन कुल 20 लाख 19 हजार 723 वैक्सीन की डोज दी गई। जिसमें से 17 लाख 15 हजार 380 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए 28,884 सत्रों में टीका लगाया गया। इस दौरान 3,04,343 स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

आंकड़ों के मुताबिक टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में से 70,75,010 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज दी गई। जबकि 37,39,478 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं 67,92,319 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की पहली डोज और 3,25,972 को दूसरी डोज दी गई है। टीके की पहली खुराक लगवाने वाले 43,74,145 लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक है। जबकि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित 45.60 वर्ष आयु समूह के 7,01,809 लोगों को पहली खुराक दी गई है।

मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोविड.19 के नए नए मामलों में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 84.04 प्रतिशत इन राज्यों से ही हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए है। अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8,744 नए मामले मिले हैं। इसके बाद केरल में 1,412 और पंजाब में 1,229 नए मामले सामने आए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *