Thursday, May 9, 2024
नई दिल्ली

रात भर नहीं सोये एक लाख पुलिसकर्मी…….पुलिस का, ऑपरेशन मिड नाइट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। देश की एकता और समरसता के लिए खतरा बन चुके पापुलर फ्रंट आफ इंडिया की जड़ों को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस ने बेहद गोपनीय तरीके से ऑपरेशन मिड नाइट को अंजाम दिया। यह कार्रवाई दिल्ली के उन छह जिलों में की गईं। जहां पीएफआइ ने अपनी जड़ों को काफी मजबूत कर लिया था।

रात भर अलर्ट रही सभी जिलों की पुलिस

इस कार्रवाई पर दिल्ली के सभी जिलों की पुलिस हर समय नजर रखे हुए थी। यही नहीं संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। ताकि हिंसा फैलाने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके।

22 सितंबर को ईडी ने पीएफआइ के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद, महासचिव इलियास अहमद और आफिस सचिव अब्दुल मुकीत को गिरफ्तार किया था। तीनों को अबुल फजल एन्क्लेव स्थित इनके घरों से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इनसे पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों को पता चल कि पीएफआइ राजधानी को हिंसा की आग में झोंकने के प्रयास में जुटी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *