Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कल से फिर दौड़ेंगी गंगा गोमती और जनता सहित इतनी ट्रेनें, यहां के यात्र‍ियों को म‍िलेगी राहत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। अमेठी. प्रतापगढ़ और सुलतानपुर होकर सफर करने वाले हजारों यात्रियों का सफर बुधवार से आसान होगा। रेलवे गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित अपनी 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बुधवार से बहाल कर देगा। इन ट्रेनों के संचालन दोबारा शुरू होने से प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्रियों की पिछले एक सप्ताह की मुश्किल खत्म हो जाएगी।

रेलवे उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर तक रेल डबलिंग कर रहा है। यह काम पूरा होने के बाद लाइन को कमीशंड करने के लिए रेलवे को नॉन इंटरलाकिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिससे लाइन के प्वाइंट सहित सभी उपकरणों का कंट्रोल शुरू हो सके। इस कारण रेलवे ने 12 फरवरी से ही प्रयागराज की महत्वपूर्ण ट्रेन गंगा गोमती एक्सप्रेस को 23 फरवरी तक निरस्त कर दिया था। यह ट्रेन अब 24 फरवरी से फिर दौड़ेगी। इसी तरह लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस, पटना.जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस जम्मूतवी.पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल भी 24 फरवरी से दौड़ेगी। वहीं जम्मूतवी जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को हावड़ा से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार शाम लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 25 फरवरी को जम्मूतवी से चलेगी।

बीती 19 फरवरी से निरस्त चल रही चंडीगढ़.पाटलिपुत्र स्पेशल भी बुधवार को लखनऊ आएगी। यहां पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल भी आरंभ होगी। एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 23 फरवरी से शुरू होगी। यह ट्रेन अगले दिन लखनऊ आएगी। प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट गुरुवार से चलेगी। इसी तरह प्रयाग.बरेली और बरेली.प्रयाग माघ मेला स्पेशल 24 से देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 26 फरवरी वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 24 फरवरी से राजेंद्रनगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल भी 24 से दौड़ेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *