Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगा पंचायत चुनाव सेल, अब कसी जाएगी अवैध शस्त्रों पर लगाम….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ आपसी रंजिश को लेकर मारपीट और विवाद की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसी के साथ खाकी की चुनौती भी बढ़ने लगी है। यही वजह है कि चुनाव के दौरान शांति.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में पुलिस की निगाह असलहों पर भी होगी। एक ओर अवैध शस्त्रों की बरामदगी पर जोर होगा तो दूसरी ओर लाइसेंसी शस्त्रों को चुनाव से पहले जमा कराने की कसरत की जाएगी। वहीं, एडीजी कानून.व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर पंचायत चुनाव सेल का गठन किया गया है। डीजीपी मुख्यालय से अब जिलों में पंचायत चुनाव की सुरक्षा.व्यवस्था को लेकर की जा रही कसरत पर सीधी नजर रखी जाएगी।

एडीजी कानून.व्यवस्था प्रशांत कुमार ने खासकर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया प्राथमिकता पर कराने का निर्देश दिया है। डीजीपी मुख्यालय में पंचायत चुनाव सेल का गठन किए जाने के साथ ही कई बिंदुओं पर जिलों से सूचनाएं भी मांगी गई हैं। अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही पुलिस के एजेंडे में अपने उपकरणों को दुरुस्त रखना भी है। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थीं। अंबेडकरनगर में जनवरी माह में प्रधान पति व उनके भाई की हत्या की घटना के बाद गांवों में गहराती रंजिश ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *