Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सड़क हादसा, मुंडन संस्कार कराने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर टॉली पलटी, एक की मौत और 25 घायल….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

महोबा। थाना पनवाड़ी के ग्राम बैंदो निवासी महेश के पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर से स्वजनए रिश्तेदार और ग्रामीण ग्राम धवारी खरेला स्थित रविदास कुल देवता मंदिर जा रहे थे। बीआरएसएस डिग्री काॅलेज के पास ट्राॅली पलट गई। दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से चरखारी में भर्ती कराया गया। जहां से बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को झांसी रेफर किया गया है।

कुछ इस प्रकार हुआ हादसा

ग्राम बेंदों निवासी महेश के डेढ़ वर्षीय पुत्र अरुन का मुंडन संस्कार होना था। स्वजन, नाते रिश्तेदार और ग्रामीण ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से धवारी स्थित कुल देवता मंदिर जा रहे थे। जन सामग्री व खाने पीने का सामान लेकर बच्चों समेत करीब 30 ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार थे। खरेला के बीआरएसएस डिग्री काॅलेज के पास ही ट्रैक्टर पहुंचा था कि तभी प्रेशर ट्राॅली की पकड़ छूट जाने के कारण वह पलट गई। ट्राॅली पलटते ही चीख.पुकार मच मई। बच्चों सहित करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 70 वर्षीय मईयादीन की मौत हो गई। राहगीरों और अन्य ग्रामीणों ने घायलों को ढांढ़स बंधाया और एंबुलेंस से सीएचसी चरखारी पहुंचाया। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खबर मिलते ही सीएमओ एमके सिन्हा और सीएमएस डॉण् आरपी मिश्रा इमरजेंसी पहुंच गए। सीएमओ ने डॉ. अनुराग पुरवार, डॉ. रोहित सोनकर, डॉ. नरेंद्र राजपूत, डॉ. नरेंद्र राजपूत को बुलाकर घायलों को उपचार शुरू कराया। बड़ी संख्या में घायल आ जाने से इमरजेंसी में मरीजों को लिटाने की जगह कम पड़ गई। और मरीजों को वार्डों में भेजकर उपचार शुरू कराया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल से पांच घायलों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *