Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये, एसपी ने दिए जांच के आदेश….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये निकाल लिए। छात्र ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया। साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए बार कोड़ के छात्र ने स्क्रीन शाट ले लिए। छात्र ने एसपी क्राइम से अज्ञात साइबर अपराधियों की शिकायत की है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर कालोनी डी.ब्लाक निवासी फैसल स्वजन के साथ रहता है। उसका केसरगंज स्थित कैनरा बैंक व प्रहलाद नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उसके मोबइल पर साइबर अपराधियों ने मिस्ड काल की, उसने पहली काल को अनदेखा कर दिया। दूसरी बार में उसने काल रिसीव कर ली। जैसे ही काल रिसीव की, उसके नंबर पर बार कोड़ आना शुरु हो गए। कुछ समय बाद उसके बैंक से रुपये कटने का मैसेज आना शुरु हो गया। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से तीन बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मैसेज देखकर फैसल के होश उड़ गए। उसने तत्काल थाना पुलिस से मामले की शिकायत कीए जहां से उसे साइबर सेल भेज दिया। फैसल ने एसपी क्राइम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि साइबर प्रभारी दिलीप शर्मा को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *