पांच हजार हो या एक लाख, सभी बकाएदारों के कटेंगे कनेक्शन…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा। बिजली का बिल बकाया है, तो जमा करने के बाद ही कार्रवाई से छुटकारा मिलेगा। विद्युतकर्मी आक्रामक अंदाज में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। नीचे दिए गए चार मामले इस बात के गवाह हैं कि चाहे किसी उपभोक्ता पर चार हजार रुपये बिजली बिल बकाया है या फिर एक लाख रुपये का बिजली बकाया है, सभी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
केस.1
जगनेर स्थित बाग मुहल्ला निवासी वीरेंद्र की पत्नी सुज्जो पर 79348 रुपये बिजली बिल बकाया था। विद्युत कर्मियों ने पूर्व में दो बार बिल जमा करने के लिए तगादा भी किया। लेकिन सुज्जो ने बिल जमा नहीं किया। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने सुज्जों का कनेक्शन काटकर उसको गुलाबी पर्चा थमा दिया।
केस.2
दूसरा मामला भी जगनेर से पोषित बाग मुहल्ला निवासी उपभोक्ता ओम प्रकाश का है। ओम प्रकाश पर महज 4974 रुपये का बिल बकाया था। विद्युत कर्मियों ने उसका भी कनेक्शन काट दिया।