Friday, May 10, 2024
नई दिल्ली

मुस्लिम नहीं होते तो…..वायनाड सीट से क्यों जीते राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और ओवैसी ने ये क्या कह दिया……

तेलंगाना। प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कांग्रेस के वोट बैंक को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा हम नहीं गए तो वे, राहुल गांधी अमेठी हार गए, जाते तो क्या होता राहुल गांधी वायनाड में इसलिए जीते क्योंकि वहां पर उन्हें 35 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला…. कांग्रेस के पास आज अगर कोई वोटर बचा है तो मुस्लिम आबादी बची है इसलिए जब पार्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करती है तो कांग्रेस पार्टी हमसे परेशान होती है….।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे राहुल गांधी को लेकर अमेठी में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा हम नहीं गए और वे अमेठी में हार गए तो अगर हम जाएंगे तो क्या वे इतना रोना नहीं रोएंगे हम नहीं गए और स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया…वे अपना बचाव नहीं कर पाए।

कांग्रेस का मतदाता सिर्फ मुस्लिम वोट

पार्टी प्रमुख ने राहुल गांधी को लेकर कहा वे अपने परदादा दादी और पिता की सीट नहीं बचा पाए राहुल गांधी वायनाड से इसलिए जीते क्योंकि मुस्लिम लीग से उन्हें 35ः मुस्लिम वोट मिले थे। यह भारतीय राजनीति की सच्चाई है….अगर कांग्रेस के लिए कोई मतदाता बचा है तो वह मुस्लिम वोट है और यही कारण है कि कांग्रेस एआईएमआईएम की अल्पसंख्यक सशक्तिकरण और नेतृत्व की चिंता से परेशान है।

एक वक्ता पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है

प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के विडियो जिसमें पुलिस उनको समय का हवाला देते हुए भाषण रोकने के लिए कहती है और अकबरुद्दीन ओवैसी पुलिसकर्मी को धमकाते नजर आते हैं। इस सवाल पर सफाई देते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा यदि समय रात 10ः01 बजे था, तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार है। जब पांच मिनट बचे थे तो वह मंच पर क्यों आए कानून अनुमति दे रहा है और आप हमें पांच मिनट पहले इसे रोकने के लिए कहते हैं। यह कैसा व्यवहार है, कोई पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है। एक वक्ता के लिए, प्रारंभिक और समापन वक्तव्य महत्वपूर्ण है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *