Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

चोपन ने कलकत्ता को हराया….जिसमें टॉस जीतकर चोपन ने पहले क्षेत्ररक्षण

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

दुद्धी। क्रिकेट मैच चोपन व कलकत्ता के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर चोपन ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए कलकत्ता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाए जिसमें आलोक शर्मा ने 2 छक्का 4 चौका की मदद से 36 रन बनाए, शिवम ने 3 छक्का 1 चौका की मदद से 35 रन बनाएं विकास ने 3 छक्का 2 चौका की मदद से 31 रन बनाएं राकेश ने 3 छक्का 2 चौका की मदद से 28 रन बनाएं गए गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज कैप्टन कृष्णकांत 4 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट आकाश सिंह 4 ओवरों में 3 रन देकर 2 विकेट आकाश राजपुत ने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट अर्जित किये। बाद में बल्लेबाजी करते चोपन की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित जीत के लक्ष्य को प्राप्त पूरा कर लिया।


प्रदीप शर्मा ने 7 छक्का 4 चौका की मदद से 59 रन जोड़े ,राघवेंद्र ने 5 छक्का 5 चौका की मदद से 73 रन जोड़े आलोक सिंह ने 4 छक्का 5 चौका की मदद से 54 रन बनाएं संग्राम ने 2 चौके की मदद से 12 रन बनाएं गेंदबाजी करते हुए कलकत्ता के गेंदबाज आलोक ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट नीतीश ने 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट और विकास ने 1ओवर 19 रन 1 विकेट अर्जित किया। इस तरह से चोपन की टीम ने कलकत्ता की टीम को 5 विकेट पराजित किया। चोपन के खिलाड़ी आकाश सिंह को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया जिसे मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रहरी द्वारा पुरस्कार देकर समान्नित किया गया। निर्णायक की भूमिका सलीम खां व इकबाल कुरैसी ने निभाई। कल का मैच दुद्धी टाउन क्लब जूनियर व गढ़वा के बीच खेला जाएगा।

About The Author