Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां हुआ किसान गोष्ठी, किसानों के हित में कार्य कर रही हैं मोदी सरकार-विधायक, पीएम आवास के लाभार्थियों विधायक ने दिया प्रमाणपत्र

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कृषि कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी व प्रर्दशनी का हुआ आयोजन

चकिया, चंदौली। किसानों के हित के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर तीसरे चरण में स्थानीय विकास खंड के परिसर में कृषि कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेलाए गोष्ठी व प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। किसान मेला का शुभारंभ दीप जलाकर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद ने किया। इस दौरान लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रर्दशनी का एक एक कर अवलोकन किया। वहीं किसान भाईयों ने गोष्ठी में अपना पंजीकरण कराकर लगे स्टाल के पास जाकर जानकारी लिए। इसके साथ ही विभिन्न गांवों के आए पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को विधायकए बीडीओ व जिला रक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित किया। किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश की मोदी सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य कर रही है। इनके लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ हमारे किसान भाई उठा रहें है। आज गर्व के साथ किसान भाई पीएम पेंशन योजना का लाभ ले रहें हैं। विपक्षीय पार्टियां हमेशा उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रही हैं। लेकिन हमारे किसान भाई उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। इस मेले से दूर दूर गांवों के आए किसान भाई स्टाल पर जाकर कृषि संबंधित जानकारी हासिल करके अपने खेती को और भी उन्नत कर सकते हैं। कहा कि किसानों के द्वारा गेंहू, धान, दलहनी, तिलहनी फसलों के साथ, साथ किसान मत्स्य पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पाल, बागवानीए सब्जी, फल आदि की खेती करते हुए अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
इस दौरान जिला रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, बीडीओ सरिता सिंह, विश्व बंधु परशुराम सिंह, डीडीएम नाबार्ड तनूज सेन, किसान नेता वीरेन्द्र पाल, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बब्बन यादव, राम कृष्ण देवगौंडा, एडीओ कोआपरेटिव चंदन यादव, एडीओ आईएसबी रामदरस,  प्राविधिक सहायक सुरेन्द्र कुमार, मन्नू बिंद, यशवंत मौर्या, आदित्य नाथ मौर्या, विरबल, गुलाब, वीरेन्द्र सिंह, राकेश, अजय सिंह समेत तमाम किसान शामिल थे। गोष्ठी का संचालन अमरनाथ ने किया।

नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार.स्थानीय विकास खंड परिसर में शासन के निर्देश पर किसान मेलाए प्रर्दशनी व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य शिवशंकर पटेल व उपनिदेशक कृषि राजीव भारती ने दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया। वही गोष्ठी के उपरांत फार्म मसिनरी बैंक के तहत कृषक समिति के अध्यक्ष सुजित सिंह उर्फ सुड्डू सिंह व अनिरुद्ध सिंह को ट्रैक्टर की चाभी सौंपा गया। प्रर्दशनी का अवलोकन करने के उपरांत पिछड़ा वर्ग के सदस्य व बीजेपी नेता ने कहा कि किसान भाईयों के लिए हमारी सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। निर्भिक होकर हमारे भाई इन योजनाओं का लाभ उठा रहें हैं। विपक्षीय पार्टियों को कुछ नहीं मिला तो उन्हें गुमराह करने में जुट गए। लेकिन वे अपने मिशन में कामयाब नहीं होते हैं। किसान भाई जानते हैं कि बीजेपी सरकार ही उनकी सच्ची हितैसी है। वहीं कृषि उपनिदेशक ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान भाई परंपरागत खेती के साथ.साथ अन्य लाभकारी फसलों की भी खेती करके अपनी आय दोगुनी करें। इसमें आए हुए सभी किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है। यहीं नहीं मुर्गीए मछलीए बकरीए भेड़ पालन करके सरकार द्वारा मिलने वाले सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही गोष्ठी के उपरांत नौगढ़ के कृषि समिति के दो पदाधिकारियों को फार्म मसिनरी बैंक के तहत ट्रैक्टर की चाभी सौंपा गया। इस दौरान बीडीओ नौगढ़ सुदामा यादव, भगवानदास, पारस नाथ खरवार, कृष्णकांत सहित कई किसान मौजूद रहें।

शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार.स्थानीय विकास खंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में विशाल किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन उपायुक्त मनरेगा व खंड विकास अधिकारी शहाबगंज धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर शंभू नाथ के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें किसानों की आय बढ़ाने किसानों को अच्छी खेती करने तथा किसानों को बाल विकास विभाग की तरफ से बच्चों को पौष्टिक आहार से संबंधित तथा आय बढ़ाने के लिए तमाम प्रकार की जानकारी उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह के द्वारा दिया गया। जिसमें जनपद संचालित होने वाले सरकारी विभागों के जैसे बिजली विभाग पशुपालन विभाग कृषि विभाग बाल विकास विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ तमाम विभागों के कर्मचारी व अधिकारी सम्मिलित रहे। किसानों को तरह तरह की जानकारी देते हुए आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप जानकारी देते हुए किसानों को विभागों से लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं लोक गायन के माध्यम से भी किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमंडल पासवान, राम शरण उपाध्याय, गिरीश नंदन पांडे, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती के साथ तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुजीत कुमार के द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *