Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

चंदौली से सटे यहां कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगने से पहले ही टूटी सुरक्षा तैयारियों की खुली पोल…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। विश्‍व के सौ से अधिक देश वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भारत उन खुश नसीब देशों में शामिल है जिसे वैक्‍सीन नसीब है। मगर वैक्‍सीन की कीमत लोग कितना समझते हैं इसका नजारा वाराणसी जिले में कोरोना वैक्‍सीन लगने के पहले ही दिन सामने आ गया। वैसे कोविड. 19 के लिए बनी कोरोना वैक्सीन को वाराणसी के छह सेंटरों में शनिवार को लगाया जाना है। दरअसल कोरोना वैक्‍सीन की एक डोज दरअसल वाराणसी में रखरखाव के दौरान लापरवाही बरतने पर टूट गई। हालां‍कि उपलब्‍ध टीकों के सापेक्ष लोगों के कम होने से इसका कोई फर्क टीकाकरण पर नहीं पड़ा।

दरअसल हेरिटेज मेडिकल कालेज पर वैक्सीन निकाल रही महिला स्टाफ नर्स ममता के साथ से कोरोना वैक्‍सीन की एक डोल घबराहट में गिरकर टूट गई। वैक्सीन निकाल रही महिला कर्मचारी हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर में सुबह आठ बजे ही नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह और ड्यूटी कंट्रोलर नीरज मिश्रा के साथ पहुंचकर तैयारी में जुटी थी। सुबह नौ बजे दो सिपाहियों के साथ वैक्सीन लेकर एक कर्मचारी पहुंच गया। इसके बाद परिसर में कोरोना वैक्‍सीन को देखने को लेकर अकुलाहट के बीच रखरखाव की तैयारियों पर उस समय अपशकुन छा गया जब हाथ से फ‍िसलकर कोरोना वैक्‍सीन की एक शीशी टूट गई। कांच की शीशी टूटने के बाद नीचे का हिस्‍सा अलग हो गया और पूरी डोज बहकर गिर गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *