Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः किसान महासभा व मजदूर किसान मंच ने किया धरना प्रदर्शन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। केन्द्र सरकार खेती के कानून पर कारपोरेट के निर्देशों का विरोध करने में कायरता का प्रदर्शन कर रही है। उक्त आरोप मंगलवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा किसान महासभा और मजदूर किसान मंच ने लगाते हुए गाधीं पार्क में धरना स्थल पर किसान नेताओं ने लगाते हुए कहा। वक्ताओं ने कहा कि खेती के कानूनों के पक्ष में सफाई देने में और किसानों का समर्थन जुटाने में असफल सरकार, सुप्रीम कोर्ट को राजनीतिक ढाल की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।


किसान नेताओं ने कहा कि किसान जनविरोधी कानून बनने के विरोध में दिल्ली को घेर रहे हैं। संख्या बढ़ती जा रही हैं। भाजपा की चैतरफा विफलता सबके सामने हैं न तो रैली में किसानों का समर्थन मोदी सरकार को मिल रहा हैं उल्टे विरोध रोकने के लिए पुलिस का प्रयोग और धान का समर्थन मूल्य 1868 का भाव देने का फर्जी प्रचार कर रही है। जबकि किसानों का धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही हैं। किसान नेताओं ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की देश के किसानों की समस्या हल करने में चैतरफा विफलता आब सामने आ गयी है। उसने कहा कि न तो सुप्रीम कोर्ट की किसान विरोधी 3 कानून को लेकर गतिरोध को हल करने मे कोई भूमिका है और न हो सकती है। सच यह है कि भाजपा नेतृत्व कारपोरेट के निर्देशों के विरूद्ध जाने में कायरता का परिचय दे रही है। धरना स्थल पर दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल किसान नेताओं को दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दिया। सभा में शिकारगंज में सिचाई समस्या की हल करने भोका बंधी को बंधा का दर्जा देने और मछली का ठेका रद्द करने नहर माइनर की सफाई के नाम पर आए धन की कमीशन खोरी पर रोक लगाने की मांग उठायी। शिकारगंज में नलकूप की ब्यवस्था को ठीक करने की मांग उठायी वही धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठायी हैं। इस दौरान एआईपीएफ के नेता प्रभारी अजय राय, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महामंत्री यादव, माकपा के तहसील मंत्री शम्भू नाथ यादव, किसान नेता श्याम बिहारी सिंह, राजेन्द्र यादव, रहीमुदीन, रमेश चौहान, मंजू देवी, शिवपुरी राम ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष परमानन्द कुशवाहा, संचालन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा जिला उपाध्यक्ष विजयी राम ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *