Friday, May 10, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

पाकिस्तान से आई काल, ब्लैकमेल कर मांगे दो लाख रुपये, रकम न देने पर वायरल किए आपत्तिजनक फोटो….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। आगरा के शाहगंज निवासी कूरियर कंपनी में कार्यरत युवक के मोबाइल हैक कर उसका डाटा साइबर अपराधियों ने हासिल कर लिया। जिसे एडिट करके आपत्तिजनक फोटो तैयार कर लीं। जिसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के नंबरों से इंटरनेट कालिंग करके ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। रकम नहीं देने पर युवक की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दीं।

पाकिस्तान से आई काल

युवक ने बताया कि 21 अप्रैल से उनके मोबाइल पर काल आ रही हैं। साइबर अपराधियों ने मोबाइल डाटा से उनके आधार, पैनकार्ड और फोटो ले लिए। पहले उनसे तीन हजार फिर 50 हजार रुपये मांगे गए। धमकी दी कि रकम नहीं दी तो उनकी आपत्तिजनक फोटो रिश्तेदारों को भेजने के साथ ही इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर देंगे।

आपत्तिजनक फोटो भेजी

उसने रकम देने से मना कर दिया। आरोपितों ने उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक फोटो भेज दीं। इसके बावजूद ब्लैकमेल करने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियोग दर्ज किया है। आरोपितों का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *